एन्थ्रैक्नोज

       यह बीमारी पौधे के सभी भागों पर किसी किसी अवस्था में सकती है। शिशु पौधे पर लाल-लाल धब्बे बनते हैं और सारे तने पर छा जाते हैं जिससे पौधे मर जाते हैं। जलसिक्त,अन्दर धंसे धब्बे बनते हैं जिसके किनारे लाल रंग के होते हैं और बाद में नारंगी रंग का फफूंद बीजाणु इन पर छा जाता है। रोगग्रस्त टिण्डों पर धब्बे अन्दर तक फैल जाते हैं और डोडियों पर गुलाबी पिण्ड दिखार्इ देता है।

       रोकथाम : कॉपर आक्सीक्लोरार्इड (600-800ग्राम प्रति एकड़) को 150-200 लीटर पानी में मिलाकर 15-20 दिन के अन्तर पर लगभग 3 से 4 छिड़काव करें। इस छिडकाव से माइरोथिसियम पत्ता छेदक धब्बा रोग की भी रोकथाम हो जाएगी |