माइरोथिसियम पत्ता छेदक धब्बा रोग

       एक या अधिक,गोल या अण्डाकार, लाल बैंगनी झलक लिये हल्के-भूरे रंग की फफूंद की बिन्दियों वाले धब्बे पत्तों पर दिखार्इ देते हैं। ऐसे ही लक्षण कभी-कभी टिण्डों पर भी नजर आते हैं। आरम्भ में इन धब्बों का आकार पिन के सिर जैसा होता है। अधिक प्रकोप की अवस्था में धब्बे आपस में मिल जाते हैं। प्राय: धब्बों के अंदर भूरे रंग वाला भाग गिर जाता है इससे पत्तों पर छेद नजर आते हैं

       रोकथाम : कॉपर आक्सीक्लोरार्इड (600-800ग्राम प्रति एकड़) को 150-200 लीटर पानी में मिलाकर 15-20 दिन के अन्तर पर लगभग 3 से 4 छिड़काव करें। इस छिडकाव से एन्थ्रैक्नोज बीमारी की भी रोकथाम हो जाएगी |