जड़ गलन

       यह रोग खेत में कहीं-कहीं दिखार्इ देता है। आरम्भ में पौधे की ऊपरी पत्तियां मुरझा जाती हैं तथा 24घण्टे के अन्दर-अन्दर पौधा पूर्ण रूप से मुरझा जाता है मर जाता है। रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर देखा जाये तो उनकी जड़ें कुछ चिपचिपी-सी, गली हुर्इ लगती हैं तथा छाल भी उतरने लगती है। रोगग्रस्त पौधे को स्वस्थ पौधे की अपेक्षा आसानी से उखाड़ा जा सकता है।

       रोकथाम : बीज उपचार : जड़ गलन रोग की रोकथाम के लिए सामान्य बीज उपचार के बाद 2ग्राम बाविस्टिन प्रति कि.ग्रा. बीज के हिसाब से सूखा उपचार करें यह उपचार 40-50 दिन तक ही फसल को बचा सकता है।

       खडी फसल में जड़गलन के लक्षण आने पर प्रभावित पौधों के साथ एक मीटर के घेरे में उपस्थित सभी स्वस्थ पौधों को 0.2प्रतिशत बाविस्टिन के घोल (100 से 200 मिलीलीटर प्रति पौधा) से उपचारित करें |