ई-मौसमएचएयू कृषि सेवा
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (भारत)
होम
वर्तमान मौसम
मौसम पूर्वानुमान
उपग्रह चित्र
फसल प्रबंधन
खरीफ फसल
बाजरा
ग्वार
मक्की
धान
नरमा/कपास
बासमती धान
दलहनी फसलें
रबी फसल
जौ
चना
शरदकालीन मक्की
गेहूं
शरदकालीन गन्ना
सरसों
फल/फूल प्रबंधन
सब्जी उत्पादन
बेल वाली सब्जियां
टमाटर
आलू
मिर्च
प्याज
लहसुन
मटर
जड़ वाली सब्जियां-गाजर मूली शलगम
गोभी वर्गीय सब्जियां
पालक
भिण्डी
बैंगन
मसाले वाली सब्जियां
बागवानी फसलें
निम्बूवर्गीय फसलें
अमरुद
बेर
आम
आंवला
चीकू
आड़ू
नाशपाती
लीची
अंगूर
पपीता
जामुन
अनार
अलूचा
फूलों की खेती
गुलाब
ग्लैडिओलस
गेंदा
कारनेशन
रजनीगंधा
गुलदाउदी
बोगनविलिया
वार्षिक पुष्प
साप्ताहिक मौसम आधारित कृषि सलाह
खरीफ की फसल
सप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
रबी फसल
सब्जियां व फलदार पौधे
प्रतिक्रिया
English
अनार की तितली
अनार की तितली
अनार के अतिरिक्त कभी-कभी सेब, अमरूद, बेर, आडू, आलूबुखारा, लीची, लोकाट, नींबू, आदि पर भी इस कीट का आक्रमण हो जाता है।
पूर्ण विकसित सूण्डी गहरे-भूरे रंग की होती है। जिस पर हल्के धब्बे और छोटे बाल होते हैं तथा इसकी लम्बाई 1.5 से 2 सैंटीमीटर तक होती है।
तितली फलों पर अण्डे देती है जिनमें से सूण्डियां निकलकर फलों में छेदकर अन्दर चली जाती हैं एवं बीजों और गूदे को खाती हैं।
सूण्डी अपने मल-मूत्र से प्रवेश छिद्र बंद कर देती है तथा ये छिद्र मल मूत्र की उपस्थिति में आसानी से फलों पर पहचाने जा सकते हैं।
इन छिद्रों के कारण फलों पर जीवाणु और फफूंदी का प्रकोप हो जाता है एवं अन्ततः क्षतिग्रस्त फल सड़ने लगते हैं।
सूण्डियां 18-47 दिनों में पूर्ण विकसित हो जाती है इस कीट की मार्च से अगस्त (मुख्य फल मौसम) तक 2-3 पीढ़ियां होती हैं तथा नवम्बर से फरवरी (शीत फल मौसम) में भी यह कीट सक्रिय रहता है।
नियन्त्रण एवं सावधानियां
1.फल बनने के बाद या तितली के आक्रमण पर प्रत्येक फल को कागज या कपड़े की थैली से ढ़क देना चाहिए।
2. सभी क्षतिग्रस्त फलों को समय-समय पर तोड़कर नष्ट कर देना चाहिए।
हानिकारक कीट
अनार की तितली
छाल खाने वाली सुंडी
आम का मिलीबग
अष्ठपदी माईट
Sub-Footer Section