भूमि

दोमट भूमि में अनार के पौधे बहुत ही अच्छी पैदावार देते हैं लेकिन जहां पर भूमि उपजाऊ नहीं है तथा दूसरे फलदार पौधे नहीं उगाए जा सकते, वहां भी अनार के पौधे अच्छे चलते हैं।
यह क्षारीय व चूने वाली भूमि के प्रति भी काफी सहिष्णु हैं।
यह हल्की काली भूमि में 60 सैं.मी. गहराई तक लगाया जा सकता है।