सिंचाई प्रबंधन
जामुन एक बहुत सख्त पौधा है और इसे वर्ष में केवल 8-10 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है।
जब पौधे फल देने लायक होे जाएं तो अच्छी पैदावार के लिए अप्रैल-जून में 4-6 सिंचाई करनी चाहिएं लेकिन अच्छी पैदावार के लिए सितम्बर से अक्तूबर और फरवरी से मार्च में सिंचाई करनी चाहिए।
अधिक ठण्ड के समय पौधों की सिंचाई करके पाले से बचाव करना चाहिए।