प्रवर्धन-पौधे तैयार करना

जामुन के पौधे बीज व कलम दोनों तरीके से तैयार किए जा सकते हैं।

बीज विधि:

यह पौधे तैयार करने का एक बहुत साधारण तरीका है।
इस तरीके में अच्छे फलों की गुठली निकालकर उन्हें 4-10 सैं.मी. गहरा और कतार से कतार की 25 x 10 सैं.मी दूरी पर मानसून मौसम में लगाया जाता है।
एक वर्ष बाद पौधे खेत मेें लगाने योग्य हो जाते हैं।

चश्मा विधि

अच्छी पैदावार देने वाले पौधों से बीज इकट्ठे करके उन्हें नर्सरी में जुलाई-अगस्त में  बोया जाता है और एक साल में पौधे चश्मा चढ़ाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
जिस क्षेत्र में वर्षा कम होती है वहां चश्मा (पेच) जुलाई-अगस्त के महीने में ही चढ़ाना चाहिए।