फल तुड़ाई उपरांत रखरखाव
फल तुड़ाई उपरान्त रखरखाव पपीते को पकाने के लिए पूर्ण विकसित पपीते को 500 पी.पी.एम. इथेफोन (इथ्ररल) को घोल में 10 मिनट तक डुबोने के बाद पपीते के ऊपर लगे पानी को सुखाकर अखबार में लपेट कर रखें तथा कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग बिल्कुल न करें क्योंकि ये शरीर के लिए हानिकारक है और कैंसर को बढ़ावा देता है।