खाद प्रबंधन
खाद प्रति पौधा आधा किलोग्राम मिश्रित खाद डालें जिसमें अमोनियम सल्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट व पोटाशियम सल्फेट 2: 4:1 के अनुपात में मिला हो।
खाद फरवरी व अगस्त माह में डालें।
इसके अतिरिक्त 20 किलोग्राम गोबर की खाद प्रति पौधा दें।
खाद को तने से 35-40 सैं.मी. की दूरी पर चारों ओर डालें।