पौधे खेत में लगाने का समय एवं विधि

 पौधे खेत में लगाने  का समय एवं विधि

जून के अन्त में 2 मीटर की दूरी पर 50 x 50x 50 सैं.मी. के गढ्ढे खोदें।

गढ्ढों को मिट्टी व गोबर की खाद की बराबर मात्रा मिलाकर भर दें।

भरने के बाद सिंचाई करें ताकि गढ्ढों में मिट्टी बैठ जाए।

जुलाई माह में एक गढ्ढे में दो-दो पौधे लगाएं।

पौधे से पौधे का फासला 

पौधे से पौधेतथा कतार से कतार की दूरी 1.5 से मीटर होनी चाहिए इसप्रकार प्रति एकड़ 1742-1054  पौधे लगेंगे |