पौधे तैयार करना
पपीते के पौधे बीज द्वारा तैयार किये जाते हैं। 120 ग्राम बीज की पौध, जोकि 40 वर्गमीटर में लगाई जा सकती है, एक एकड़ में रोपण के लिए पर्याप्त है।
अप्रैल माह में बीज को क्यारियों में लगाएं।
बीज लगाने से पहले एक कविन्टल गोबर की खाद प्रति 40 वर्गमीटर के हिसाब से डालें।
बीज का उपचार तीन ग्राम कैप्टान प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से करें। बीज को 15 सैं.मी. की दूरी पर दो सैं.मी. गहरा लगाएं व फव्वारे से सिंचाई करते रहें।
आर्द्रगलन रोग से बचाव के लिए 200 ग्र्राम कैप्टान 100 लीटर पानी में घोलकर फव्वारे से सिंचाई की तरह डालें।
जरूरत पड़ने पर इसे एक सप्ताह बाद दोहराएं। नर्सरी मई-जून माह तक रोपण के लिए तैयार हो जाएगी।
पपीते के पौधे पाॅलिथीन के लिफाफे में तैयार किये जा सकते हैं। लिफाफे का आकार 25 x 10 सैं.मी. का हो जिसमें रेत व गोबर बराबर मात्रा में भरें। एक लिफाफे में 2-3 बीज बोएं। उगने के पश्चात् अच्छी बढ़वार वाला पौधा रखकर बाकी उखाड़ दें।