अंगूर की गुण वृद्धि

अंगूर की गुण वृद्धि

बीज रहित अंगूर की किस्मों में दानों की भरमार किए बिना अधिक उपज देने के लिए पूरी तरह फूल आ जाने की हालत में, 20 पी.पी.एम., जी.ए. व फल बनने पर 40 मि.ग्रा. प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर जी. ए. का प्रयोग करें।
इससे फल का आकार बढ़ता है।
इससे गुच्छे में फलों के गलने की आशंका कम हो जाती है।
यह सिफारिश केवल बीजरहित अंगूर वाली किस्मों के लिए है।