पौधे तैयार करना- प्रवर्धन
लीची का प्रवर्धन गूटी द्वारा होता है। उचित मोटाई की शाख (45-60 सैं.मी. लम्बी तथा 0.1-1.25 सैं.मी. मोटी) लेकर इसके निचले भाग से लगभग 2.5 सैं.मी. लम्बाई में छिलका हटा देते हैं। फिर इसे नम मौस-ग्रास से ढककर और ऊपर से एल्काथीन का टुकड़ा लपेटकर, कसकर बांध देते हैं। लगभग चार सप्ताह में जड़ें पूर्ण रूप से निकल आती हैं। फिर शाख को पेड़ से काटकर अलग कर लेते हैं और आंशिक छाया में गमले या नर्सरी में लगाकर रख देते हैं। यद्यपि गूटी फरवरी-मार्च तथा जुलाई-अक्तूबर में लगाई जा सकती है फिर भी मध्य-अक्तूबर का समय अति उत्तम है।