पौधों का तेला (हॉपर)

शिशु (निम्फ) एवं वयस्क कीड़ा पौधों से रसचूसते हैं। पत्तों का तेला पत्तों से रस चूसता है जबकि पौधों का तेला (सफेद पीठ वाला व भूरा) तने के निचले भाग से रसचूसता है जिस से फसल पीली होकर सूख जाती है। इसे ‘‘हॉपर बर्न’’ के नाम से जाना जाता है।

      अनुकूल मौसम : तापमान 26 डिग्री से 31 डिग्री सैल्सियस व हवा मेंनमी 90 % से अधिक

रोकथाम:

      10 किलोग्राम कार्बेरिल 5 प्रतिशत का धूड़ा या मिथाइलपैराथियान 2 प्रतिशत का धूड़ा प्रति एकड़धूड़ें या 250 मि.ली. डाइक्लोरवास 76 र्इ.सी. को 1.5 लीटर पानी में मिलाकर फिर इसघोल को 20 किलो रेत में मिलाएं तथा एकएकड़ फसल के खड़े पानी में बुरकें या 200 लीटर पानी में 400 ग्राम कार्बेरिल 50 घु.पा. या 125 मि.ली. डाइक्लोरवास 76 र्इ.सी. या 250 मि.ली. मोनोक्रोटाफास 36 एस. एल. प्रति एकड़ छिड़कें।

नोट :इन कीटनाशकों का छिड़काव पौधे के निचले भागों की ओर करें। आवश्यकतानुसार कीटनाशकबदल कर 10 दिन के बाद फिर छिड़कावकरें।

चेतावनी: डाइक्लोरवास के प्रयोग मेंविशेष सावधानी बरतें।