कांट छांट

वृक्ष को मोडीफाइड लीडर प्रणाली के हिसाब से ट्रेनिंग करनी चाहिए।
अलूचा का फल एक साल पुरानी छोटी स्पर पर लगता है।
हर वर्ष बढ़ोत्तरी के लिए जनवरी माह में हल्की काट-छांट करनी चाहिए। सीधी बढ़ती हुई टहनियों को निकाल देना चाहिए ताकि धूप और हवा आसानी से फलों के रंग और गुणों को सुधार सके।
पानी खींचने वाली टहनियों को, जो तने और मुख्य शाखाओं पर निकलती हैं, काटते रहना चाहिए।