खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

पौधे की आयु एक वर्ष  हो तो  कि.ग्रा.गोबर की खाद,60 ग्राम यूरिया , 100 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 60 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
पौधे की आयु दो  वर्ष  होने पर  12 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 120 ग्राम यूरिया , 200 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 120 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
पौधे की आयु तीन  वर्ष  होने पर  18 कि.ग्रा.गोबर की खाद180 ग्राम यूरिया 300 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 180 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु चार वर्ष  होने पर  24 कि.ग्रा.गोबर की खाद240 ग्राम यूरिया 400 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 240 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु पांच  वर्ष  होने पर  30 कि.ग्रा.गोबर की खाद300 ग्राम यूरिया 500 ग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

पौधे की आयु छ  वर्ष और अधिक  होने पर  36 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 360 ग्राम यूरिया 600ग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 360 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश

गोबर की खाद के साथ फास्फोरस और पोटाश दिसम्बर माह में डालें। आधी नाईट्रोजन फूल आने से पहले ओर आधी फूल आने के पश्चात् डालें।