कांट छांट

काट-छांट और ट्रेनिंग

नाशपाती की प्रायः मोडीफाईड लीडर प्रणाली से ट्रेनिंग की जाती है।
नए पौधों में काट-छांट केवल पौधों की बनावट के लिए की जाती है।
पुराने पौधों में मध्यम काट-छांट करनी चाहिए।
अधिक फलदार टहनियां लेने के लिए पीछे की टहनियों को काट-छांट द्वारा हटा देना चाहिए।