खाद प्रबंधन
खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधाप्रति वर्ष
पौधे की आयु एक वर्ष हो तो 10 कि.ग्रा.गोबर की खाद,225 ग्राम यूरिया , 190 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु दो वर्ष होने पर 15 कि.ग्रा.गोबर की खाद,450 ग्राम यूरिया , 380 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु तीन वर्ष होने पर 20 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 675 ग्रामयूरिया , 470 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 450 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु चार वर्ष होने पर 25 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 900 ग्रामयूरिया , 560 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 600 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
गोबर की खाद, फास्फोरस और पोटाश दिसम्बर या जनवरी में डालें। आधी नाइट्रोजन फरवरी (फूल आने से पहले) और आधी नाइट्रोजन एक महीना बाद डालें।