कांट छांट

काट-छांट और ट्रेनिंग

आडू में खाली शीर्ष विधि ही सबसे अच्छी विधि है।
इसमें चार टहनियां सभी दिशाओं में रखी जाती हैं और बीच वाला शीर्ष (हैड) काट दिया जाता है।
हर वर्ष कटाई के समय सभी टहनियों को एक-तिहाई काट दिया जाता है।
ऊपर की टहनियों  को इतना काट दिया जाता है कि केवल 15 सैं.मी. भाग बच जाए। काट-छांट दिसम्बर माह में पत्ते झड़ने पर करनी चाहिए।