पौधे तैयार करने की विधि
पौधे तैयार करने की विधि---एयर लेयरिंग
वर्षा ऋतु में एक से दो साल पुरानी परिपक्व लगभग 60 सैं.मी. लम्बी व लगभग 0.6 से 1.00 सैं.मी. मोटी टहनियों पर सिरे से 45 सैं.मी. की दूरी पर 2.5 से 3.00 सैं.मी. लम्बाई लिए हुए तथा U के आकार में अर्ध-छल्लों के रूप में छिलका उतारें।
उतरे हुए छिलके के स्थान पर इंडोल ब्यूटिरिक अम्ल नामक रसायन का 1000 पी.पी.एम. (1000 मि. ग्राम प्रति लीटर पानी) घोल लगाने के बाद गीला स्फेगनम मोस या वरमिकुलाईट बांध कर पाॅलिथीन लपेट दें।
जड़ निकले स्थान में 10 से 15 सैं.मी. दूर तने की तरफ चाकू से U के आकार का तथा टहनी की मोटाई का लगभग 1/6 भाग तक गहरा कट लगाकर छोड़ दें तथा हर 15 दिन बाद इस कट को थोड़ा-थोड़ा गहरा करते जाएं।
कट की शुरूआत से 6 सप्ताह बाद जड़ वाली टहनी को पूरी तरह पौधे से अलग करके नर्सरी या सीधे खेत में लगा सकते हैं।