खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

आयु (वृक्ष वर्ष)1 - 3 के लिए 5-20  कि.ग्रा.गोबर की खाद, 100 से 200 ग्राम यूरिया , 250 से 500 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 175-350 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आ यु (वृक्ष वर्ष)4 - 6 के लिए 25-50 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 200 ग्राम से 400 ग्राम यूरिया 500-750 ग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 350-700 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आ यु (वृक्ष वर्ष)7 - 9 के लिए 60-90 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 400 ग्राम से 500 ग्राम यूरिया 750 ग्राम से 1 किलोग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 700 ग्राम से 1 किलोग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आ यु (वृक्ष वर्ष) 10 और उससे अधिक  के लिए 100 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 500 ग्राम यूरिया , 1 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 1 किलोग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

नोट:

1.फलित वर्ष में यूरिया की एक अतिरिक्त मात्रा जून में डालें।
2.गोबर की खाद व फास्फोरस दिसम्बर में व नत्रजन तथा पोटाश फरवरी में दें।
3.खाद को मुख्य तने से 1-2 मीटर दूर 20-30 सैं.मी. गहराई पर डालें।4.पोषक तत्वों का प्रयोग भूमि परीक्षण के आधार पर करें।