तोड़ाई उपरांत रखरखाव

तोड़ाई उपरान्त रख-रखाव 
फलों को तोड़ने से 10-15 दिन पहले कैप्टान या डाईथेन एम-45 (500 मि.ग्रा. प्रति लीटर) का छिड़काव करने से तोड़ने के उपरान्त फलों को 8 दिन तक सड़ने से बचाया जा सकता है।

डिब्बाबन्दी
बेर की डिब्बाबन्दी कोरुगेडिट कार्डबोर्ड के डिब्बे के नीचे अखबार का कागज लगाकर करनी चाहिए।

वर्गीकरण

 वर्गीकरण करने के उपरान्त ही फलों को बेचने से अधिक लाभ होता है। बड़े आकार के 35 ग्राम के फल लगभग दोगुनी कीमत पर बिकते हैं।