खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधाप्रति वर्ष
पौधे की आयु एक वर्ष हो तो 10 कि.ग्रा.गोबर की खाद,200 ग्राम यूरिया तथा 300 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु दो वर्ष होने पर 15 कि.ग्रा.गोबर की खाद,400 ग्राम यूरिया तथा 600 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु तीन वर्ष होने पर 20 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 600 ग्रामयूरिया तथा 900 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु चार वर्ष होने पर 25 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 800 ग्रामयूरिया तथा 1200 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु पांच वर्ष होने पर 300 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1 किलोग्रामयूरिया तथा 1.500 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु छ वर्ष होने पर 40 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1.200 किलोग्रामयूरिया तथा 2.0 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
पौधे की आयु सात वर्ष या अधिक होने पर 50 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1.250 किलोग्राम यूरिया तथा 2.500 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट
टिप्पणी:
1.गोबर की खाद एवं सुपर फास्फेट जून के अन्त में या जुलाई के पहले सप्ताह में कटाई के बाद डालनी चाहिए।
2.आधी यूरिया जुलाई में तथा आधी मात्रा नवम्बर में दें।
3.खाद पौधे के मुख्य तने से 3-4 फुट दूर डालनी चाहिए।
4.खाद, मिट्टी की जांच के आधार पर डालनी चाहिए।
यूरिया व जस्ते का छिड़काव
बेर के पौधों पर जुलाई व नवम्बर में 1.5% यूरिया व 0.5% जस्ते का छिड़काव करने से न केवल वानस्पतिक वृद्धि होती है बल्कि फल, फूल भी कम गिरते हैं और आन्तरिक गुणों में सुधार होता है।