बाग़ लगाने का उचित समय व दूरी

बेर के प्यौंदी पौधों को लगाने का समय अगस्त-सितम्बर है तथा बिना गाछी वाले पौधों को 15 जनवरी से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक लगाया जा सकता है।
जहां पानी की सुविधा हो वहां पौधे से पौधे की दूरी 10x10 मीटर रखनी चाहिए।
इन पौधों को लगाने से पहले प्रत्येक गड्ढे में 50-60 किलोग्राम गोबर की सड़ी खाद, 2 किलोग्राम सुपरफास्फेट तथा 30 ग्राम क्लोरपाईरिफास धूड़ा मिलाकर भरना चाहिए।