बाग़ प्रबंधन

अमरूद की साल में दो फसलें प्राप्त होती हैं- एक फसल जुलाई-अगस्त में दूसरी नवम्बर-जनवरी में।
परन्तु वर्षा ऋतु (जुलाई-अगस्त) में फल अच्छे गुणों वाले नहीं होते इसलिए शरद्कालीन फसल ही लेनी चाहिए।
वर्षाकालीन फसल को रोकने के लिए -
सिंचाई फरवरी से मध्य-मई तक बंद रखें या बसन्त में आए फूलों को हाथ से तोड़ दें या नेफ्थलीन एसिटिक एसिड का छिड़काव फरवरी-मार्च में करें। इसके लिए 30 ग्राम नैफ्थलीन एसिटिक एसिड के पाऊडर को 50 मि.ली. एल्कोहल या स्पिरिट में घोलकर 100 लीटर पानी में मिलाएं।