पौधों का चुनाव

पौधों का चुनाव 

अच्छे व रोगरहित पौधे अच्छी नर्सरी से लेने चाहिए |
पौधे बढवार व कद में दरमियानी होने चाहिए और पेबन्दी दो साल सेपुराने नहीं होने चाहिए|
यह भी देख लें कि ठीक मूलवरन्त पर ठीक पेबन्द की गई है या नहीं, इसका मिलाव भी ठीक हो
पौधों को नर्सरी से निकलते समय ठीक ढंग से व् पूरी जड़ों सहित खोदें|
पेबन्दी पौधे में पेबन्द करने के लिए जो पालीथीन बाँधी गई थी उसको भीहटा दें |