बाग़ में मध्यन्तर फसल (इंटरक्रोपिंग )

जब बागों में फल लग रहे हों तो मध्यन्तर फसल नहीं लेनी चाहिए।
लेकिन जिन बगीचों में पौधे अभी छोटे हों और उसमें फल न लगे हों वहां पंक्तियों के बीच उड़द, लोबिया, मूंग, चना, मटर जैसी दाल वाली फसल बोई जा सकती है।
छोटे पौधों  को बढ़ाने के लिए उनके चारों तरफ काफी फासला रखना चाहिए।
इन फसलों को जरूरत के अनुसार खाद की अतिरिक्त मात्रा देनी चाहिए।