नींबू की तितली

नींबू की तितली नींबू जाति के पौधों का विशिष्ट कीट है।
इसकी छोटी सूण्डियां भूरे काले रंग की होती है  जिन पर सफेद धब्बे होते हैैं तथा ये चिड़ियों की बीट के समान दिखते हैं।
विकसित होने पर ये हरे रंग की हो जाती हैं तथा आसानी से दिखाई नहीं देती हैं।
ये सूण्डियां मुलायम पत्तियों को किनारों से मध्य शिरा तक खाकर क्षति पहुंचाती हैं।
नर्सरी तथा छोटे पौधों व मुलायम नई पत्तियों पर इसका प्रकोप ज्यादा होता है।
14-30 दिनों में  ये सूण्डियां पूर्ण विकसित हो जाती हैं।
अप्रैल से नवम्बर तक इसकी 4-5 पीढ़ियां होती हैं।
यह प्यूपा की अवस्था में शीत निष्क्रिय रहती है ।
माल्टा पर इसका प्रकोप ज्यादा होता है।

नियन्त्रण एवं सावधानियां

500 मि.ली. मोनोक्रोटोफास (न्यूवाक्रान/ मोनोसिल) 36 डब्ल्यू.एस.सी. को 500 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।

नोट:

जहां तक सम्भव हो, सूण्डियों और प्यूपा को हाथ से पकड़ कर नष्ट करते रहें।