सिंचाई

अधिक फल और अच्छी बढ़वार के लिए सिंचाई बहुत आवश्यक है।
फल धारण करने के लिए तथा गिरने से बचाने के लिए पौधों की सिंचाई आवश्यक है।
इससे फल की बढ़ोत्तरी भी अच्छी होती है।
नई पत्ती निकलने से पहले अर्थात् फरवरी-मार्च में व फल की बढ़ोत्तरी के समय अर्थात् अप्रैल से जुलाई में और मध्य सितम्बर से अक्तूबर के अन्त में सिंचाई करना आवश्यक है।
सर्दियों में 20 दिन व गर्मियों में 10 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करनी चाहिए।