बीज की मात्रा एवं बीजोपचार
गर्मी की फसल के लिए 16 से 18 किलोग्राम
प्रति एकड़ के हिसाब से डालें।
वर्षा की फसल के लिए 5 से 6 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ के हिसाब से डालें।
बीजोपचार
बिजाई से पहले बीज उपचार अवश्य करे |
तेले से बचाव के लिए बीज का उपचार इमीडाक्लोपरिड 70 डब्ल्यू. एस. 5 ग्राम या क्रुजर 35 एफ.एस. (थायामिथोक्षम) 5.7 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से करें।
बीज उपचार के लिए, बीज को 6 से 12 घंटे तक पानी में भिगोयें। भीगे हुए बीज को आधे से एक घंटे तक छाया में सुखायें और ऊपर लिखित दवाई डालकर अच्छी तरह मिला दें।
जड़ गलन बिमारी से बचाव के लिए बीजोपचार
बिजाई करने से पहले बीज का उपचार 2 ग्राम बाविस्टिन या 2.5 ग्राम कैप्टान को प्रति किलोग्राम बीज में मिलाकर करें। रोगी पौधे निकाल दें।