सुरंगी कीड़ा

सुरंगी कीड़ा

लक्षण


इस कीट की सूण्डियां पत्तियों में सुरंग बनाकर अन्दर दाने खाती हैं जिससे टेढ़ी सफेद धारियां बन जाती हैं।
ज्यादा प्रकोप दिसम्बर से मार्च तक है। 

रोकथाम 
400 मि.ली. डाइमैथोएट (रोगोर) 30 ई.सी. या 500 मि.ली. आक्सीडैमेटोन मिथाइल (मैटासिस्टाक्स) 25 ई.सी. या फोरमैथियान (एन्थियोन) 25 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ में छिड़काव करें। आवश्यकता हो तो अगला छिड़काव 15 दिन के अन्तर पर करें।