खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

  खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

आठ टन गोेबर की खाद को खेत में 15-20 दिन बिजाई से पहले अच्छी तरह मिला दें।
12 किलोग्राम नाइट्रोजन व 20 किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ पर्याप्त है।
आधी नाइट्रोजन बोने के 4-6 सप्ताह बाद खड़ी फसल में लगायें।
खाद को बीज से सीधे सम्पर्क से बचाना चाहिए।