खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

 खाद एवं उर्वरक प्रबंधन
प्रति एकड़ 10 टन गोबर की खाद, 25 किलोग्राम नाइट्रोजन, 12 किलोग्राम फास्फोरस और 12 किलोग्राम पोटाश की शुद्ध मात्रा डालें।
नाइट्रोजन की 1/3 मात्रा व फास्फोरस तथा पोटाश की पूरी मात्रा रोपाई के समय दें।
शेष नाइट्रोजन खाद की 2/3 मात्रा को रोपाई के एक महीने पश्चात् फूल आने पर खड़ी फसल में दें।