खेत में रोपाई

खेत में रोपाई 
पौधशाला में बीज की बिजाई के 30-35 दिनों के पश्चात् पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाती है।
मिर्च के पौधों की  रोपाई डोेलियों (मेड़ों) पर की जाती है। डोलियों की आपसी दूरी 60 सैं.मी. व पौधों में 45 सैं.मी. की दूरी रखनी चाहिए।