पौध तैयार करने के लिए बिजाई का समय

 पौध तैयार करने के लिए बिजाई का समय

पौधशाला में बीज की बिजाई मई से जून व अक्तूबर से नवम्बर में की जाती है।
बिजाई के 30-35 दिनों के पश्चात् पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाती है।
एक एकड़ में पौध रोपाई के लिए लगभग 15-20 क्यारियों (3.0 x1.0 मीटर) की आवश्यकता पड़ती है।
बिजाई से पहले बीज का उपचार करें जैसा कि टमाटर में बताया गया है।
बीज को बिजाई पहले 2.5 ग्राम एमीसान या कैप्टान या थाइरम नामक दवा प्रति किलोग्राम की दर से बीज को उपचार करके बोएं।
बिजाई के लिए मई-जून के महीनों में समतल क्यारियां बनायें, जबकि अक्तूबर-नवम्बर की बिजाई के लिए गहरी क्यारियों के बनाने की सिफारिश की जाती है।
क्यारियों में बीज को 2-3 सैं.मी. की दूरी पर कतारोें में बोयें।