बीज स्त्रोत
बीज स्त्रोत
आलू की बिजाई के लिए कन्द स्वस्थ, विशेषकर विषाणु रोगों से मुक्त तथा शुद्ध होने चाहिएं। आलू का स्वस्थ बीज निम्न स्थानों से खरीदा जा सकता है
राष्ट्रीय बीज निगम,
हरियाणा बीज विकास निगम,
हरियाणा बागवानी विभाग तथा
सब्जी विज्ञान विभाग चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार । यह सिफारिश की जाती है कि आलू का बीज हर 3-4 साल बाद बदल देना चाहिए क्योंकि लगातार उसी बीज को उपयोग करने से उनमें विषाणु रोग बढ़ते जाते हैं तथा इससे उपज काफी कम हो जाती है।