अरहर में फली छेदक कीट

अरहर की फसल पर फली छेदक कीट का प्रकोप हो सकता है।
रोकथाम : अरहर की फसल मेंजब 50 प्रतिशत फलियाँ लग जाए तब 600 मिलीलीटर क्विन्ल्फास 25 ई.सी. या 300 मिलीलीटर  मोनोक्रोटोफास (नुवाक्रान/मोनोसिल) 36 एस एल या 75 मिलीलीटर साइपरमेथ्रिन 25 ई.सी. या 120 मिलीलीटर फेनवलरेट 20 ई.सी. या 215 मिलीलीटर डेल्टामेथ्रिन 2.8 ई.सी. को 300लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिडकाव करे छिडकाव में सुविधा हेतु 7 मीटर की अरहर की पट्टी के बाद 3 मीटर जगह खाली छोड़े जिसमें खड़े होकर स्प्रेयर से छिडकाव करे | इस मीटर खाली जगह में मूंग व उडद आदि ले सकते 
है। 
यदि आवश्यकता हो तो 15 दिन बाद दूसराछिडकाव करे |