अरहर में फली छेदक कीट
अरहर की फसल पर फली छेदक कीट का प्रकोप हो सकता है।
रोकथाम : अरहर की फसल मेंजब 50 प्रतिशत फलियाँ लग जाए तब 600 मिलीलीटर क्विन्ल्फास 25 ई.सी. या 300 मिलीलीटर मोनोक्रोटोफास (नुवाक्रान/मोनोसिल) 36 एस एल या 75 मिलीलीटर साइपरमेथ्रिन 25 ई.सी. या 120 मिलीलीटर फेनवलरेट 20 ई.सी. या 215 मिलीलीटर डेल्टामेथ्रिन 2.8 ई.सी. को 300लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिडकाव करे | छिडकाव में सुविधा हेतु 7 मीटर की अरहर की पट्टी के बाद 3 मीटर जगह खाली छोड़े जिसमें खड़े होकर स्प्रेयर से छिडकाव करे | इस 3 मीटर खाली जगह में मूंग व उडद आदि ले सकते है।
यदि आवश्यकता हो तो 15 दिन बाद दूसराछिडकाव करे |