आर बी 50

आर बी 50 : 
इस किस्म को 2009 में भारतवर्ष के जोन-2 (हरियाणापंजाबदिल्लीराजस्थान के कुछ हिस्सोंमें बारानी क्षेत्रों के लिए केन्द्रीय किस्म विमोचन समिति ने विमोचित किया है।
इसकी फलियां लम्बी एवं मोटी हैं।
यह अधिक बढ़ने वाली
 (194-207 सैं.मी.), मध्यम समय में पकने वाली (146 दिनएवं मोटे दाने (5.5-6.0 ग्राम/1000 दानेवाली किस्म है।
समय पर बिजाई से बारानी क्षेत्रों में इसकी औसत पैदावार
 7.2 क्विंटल प्रति एकड़ है। इसमें तेल अंश 39 प्रतिशत है।