आर एच 8812 लक्ष्मी

आर एच 8812 (लक्ष्मी) : 
यह अधिक उपज देने वाली किस्म है जिसकी सारे हरियाणा राज्य में समय पर बिजाई तथा सिंचित क्षेत्रों के लिए सिफारिश करते हैं।
इस किस्म की पत्तियां छोटी
शाखाओं का रुख ऊपर की ओर व तना एवं शाखायें चमक रहित होती हैं।
फलियां मोटी
बीज मोटे तथा काले रंग के होते हैं।
इसकी औसत पैदावार
 9-10 क्विंटल प्रति एकड़ है।
यह किस्म 
142-145 दिन में पकती है तथा तेल अंश 40 प्रतिशत है।