आर एच 9304 (वसुन्धरा)

आर एच 9304 (वसुन्धरा) :
इस किस्म को वर्ष2002 में केन्द्र ने भारतवर्ष में जोन-3 (उत्तरप्रदेश, उत्तरांचल, मध्यप्रदेश राजस्थान के कुछ हिस्सों) के लिए 59 अनुमोदित किया है तथा इसकी सिफारिश हरियाणा राज्य में समय पर बिजाई व सिंचित क्षेत्रों के लिए की गई है।
इस किस्म की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार हैं- पकने में 130-135 दिन, ऊँचाई मध्यम (180-190 सैं.मी.) भरपूर फुटावव टहनियां, मोटे दानों वाली (5.6 ग्राम/1000 बीज) तथा तेल अंश 40प्रतिशत।
इसकी औसत पैदावार9.5-10.5 क्विंटल प्रति एकड़ है तथा पकने के समय इसकी फलियां नहीं झड़तीं तथा उच्च तापमान के प्रति मध्यम सहनशील है।