आर एच 30

आर एच 30 : 
इस किस्म की सारे हरियाणा के बारानी व सिंचित क्षेत्रों के लिए सिफारिश की जाती है।
पछेती बिजाई में भी यह अन्य किस्मों से अधिक पैदावार देती है। इसको नवम्बर के अन्त तक बोया जा सकता है।
इसका बीज मोटा होता है
 (5.5 से 6.0 ग्राम/1000 बीज)
पकने के समय फलियां नहीं झड़तीं।
मिश्रित खेती के लिए यह एक उत्तम किस्म है। यह
 135 से 140 दिन में पकती है।
इसकी औसत उपज
 8-9 क्विंटल प्रति एकड़ है तथा तेल अंश 40 प्रतिशत है।