आर एच 0749

आर एच 0749 : 
इस किस्म की सन् 2013 में भारतवर्ष के जोन-2 (हरियाणापंजाबदिल्ली व राजस्थान के कुछ क्षेत्रके सिंचित क्षेत्रों में समय पर बिजाई के लिए सिफारिश की गई है।
यह
 146-148 दिनों में पकती है व इसकी मध्यम ऊँचाई होती है। इस किस्म की फलियां लंबी व मोटी होती हैं व दाने का आकार भी बड़ा (5.8 ग्राम/1000 बीजहोता है।
इसमें तेल की मात्रा 
39-40 प्रतिशत व इसकी औसत पैदावार 10.0-11.5 कि्ंवटल/एकड़ है।