गड्ढे तैयार करना
पौधे लगाने से पहले खेत को अच्छी तरह से जुताई करके समतल कर लेना चाहिए।
मानसून शुरू होने से पहले 10 x 10 मीटर की दूरी पर (1 x 1 x 1 मी.) गड्ढे तैयार कर लें।
15-20 दिन बाद उन्हें 75 प्रतिशत मिट्टी और 25 प्रतिशत गोबर की खाद से भर दें।
पौधे लगाने से पूर्व गढ्ढे में पानी भर दें ताकि मिट्टी का जमाव ठीक हो जाए।