ई-मौसमएचएयू कृषि सेवा
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (भारत)
होम
वर्तमान मौसम
मौसम पूर्वानुमान
उपग्रह चित्र
फसल प्रबंधन
खरीफ फसल
बाजरा
ग्वार
मक्की
धान
नरमा/कपास
बासमती धान
दलहनी फसलें
रबी फसल
जौ
चना
शरदकालीन मक्की
गेहूं
शरदकालीन गन्ना
सरसों
फल/फूल प्रबंधन
सब्जी उत्पादन
बेल वाली सब्जियां
टमाटर
आलू
मिर्च
प्याज
लहसुन
मटर
जड़ वाली सब्जियां-गाजर मूली शलगम
गोभी वर्गीय सब्जियां
पालक
भिण्डी
बैंगन
मसाले वाली सब्जियां
बागवानी फसलें
निम्बूवर्गीय फसलें
अमरुद
बेर
आम
आंवला
चीकू
आड़ू
नाशपाती
लीची
अंगूर
पपीता
जामुन
अनार
अलूचा
फूलों की खेती
गुलाब
ग्लैडिओलस
गेंदा
कारनेशन
रजनीगंधा
गुलदाउदी
बोगनविलिया
वार्षिक पुष्प
साप्ताहिक मौसम आधारित कृषि सलाह
खरीफ की फसल
सप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
रबी फसल
सब्जियां व फलदार पौधे
प्रतिक्रिया
English
खाद प्रबंधन
खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष
आयु (वृक्ष
वर्ष
)1 - 3
के लिए 10 से 20
कि.ग्रा.गोबर की खाद
,
2
00
से 5
00
ग्राम यूरिया
, 200
से 600
ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा
200
से 500
ग्राम
म्यूरेट आफ पोटाश
आयु (वृक्ष
वर्ष
)4 - 6
के लिए 25 से 40
कि.ग्रा.गोबर की खाद
, 10
00
ग्राम से 1500
ग्राम यूरिया,
1250
से 2000 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा
300
से 500
ग्राम
म्यूरेट आफ पोटाश
आयु (वृक्ष
वर्ष
)
8
-
10
के लिए
40से 50
कि.ग्रा.गोबर की खाद
,
700
ग्राम से 900
ग्राम यूरिया,
1400
से 1800
ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा
105
0
ग्राम
म्यूरेट आफ पोटाश
आयु (वृक्ष
वर्ष
)
10
से अधिक
के लिए
60
कि.ग्रा.गोबर की खाद
, 175
0
ग्राम यूरिया,
2250
ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 600
ग्राम
म्यूरेट आफ पोटाश
गोबर की खाद, सुपर फास्फेट तथा म्यूरेट आफ पोटाश दिसम्बर मास में देने चाहिएं। यूरिया दो बराबर भागों में देनी चाहिए। इसका एक भाग फरवरी के मध्य में, दूसरा भाग अप्रैल के मध्य में फल लगने के बाद देना चाहिए।
लीची
किस्में
महत्वपूर्ण जानकारी
Sub-Footer Section