खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

आयु (वृक्ष वर्ष)1 - 3 के लिए 10 से 20  कि.ग्रा.गोबर की खाद200 से 500 ग्राम यूरिया , 200 से 600 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 200 से 500 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष)4 - 6 के लिए 25 से 40 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1000 ग्राम से 1500 ग्राम यूरिया, 1250 से 2000 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 से 500 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष)8 - 10 के लिए 40से 50 कि.ग्रा.गोबर की खाद700 ग्राम से 900 ग्राम यूरिया, 1400 से 1800 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 1050 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश  
आयु (वृक्ष वर्ष10 से अधिक  के लिए 60 कि.ग्रा.गोबर की खाद, 1750 ग्राम यूरिया, 2250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 600 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

गोबर की खाद, सुपर फास्फेट तथा म्यूरेट आफ पोटाश दिसम्बर मास में देने चाहिएं। यूरिया दो बराबर भागों में देनी चाहिए। इसका एक भाग फरवरी के मध्य में, दूसरा भाग अप्रैल के मध्य में फल लगने के बाद देना चाहिए।