खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष

आयु (वृक्ष वर्ष)1 - 3 के लिए  100  ग्राम यूरिया , 125 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 125 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष)4 - 6 के लिए 200 ग्राम  यूरिया 250 ग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 250 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष)7 - 10 के लिए 400 ग्राम यूरिया, 500 ग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 500 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 
आयु (वृक्ष वर्ष) 11 और उससे अधिक  के लिए 
के लिए 800 ग्राम यूरिया,1 किलोग्राम  सिंगल सुपर फास्फेट तथा 750 ग्राम  म्यूरेट आफ पोटाश 

नोट :
गोबर/रूड़ी की खाद 40 कि.ग्रा. प्रति पेड़ हर साल दिसम्बर-जनवरी के महीनों में डालें।
इसी समय सुपरफास्फेट व पोटाश की पूरी मात्रा भी डालनी चाहिए।
नत्रजन की आधी मात्रा फरवरी में तथा बाकी बची आधी मात्रा जुलाई-अगस्त में डालें।