खाद प्रबंधन

खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा प्रति पौधा प्रति वर्ष
पौधे की आयु एक वर्ष हो तो 10 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 200 ग्राम यूरिया , 200 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु दो वर्ष होने पर 20 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 400 ग्राम यूरिया , 400 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 200 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु तीन वर्ष होने पर 30 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 600 ग्राम यूरिया , 600 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु चार वर्ष होने पर 40 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 800 ग्राम यूरिया , 800 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 400 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु पांच वर्ष होने पर 50 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 1 किलोग्राम यूरिया , 1 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 500 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु छ वर्ष होने पर 60 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 1.200 किलोग्राम यूरिया , 1.125 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 500 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
पौधे की आयु सात वर्ष या अधिक होने पर 75 कि.ग्रा.गोबर/रूडी की खाद, 1.500 किलोग्राम यूरिया , 1.250 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 500 ग्राम म्यूरेट आफ पोटाश
नोट:
(1)सारी रूड़ी खाद, आधी सुपर फास्फेट और सल्फेट आफ पोटाश फरवरी में दें तथा बाकी आधी जुलाई में दें। यूरिया: आधी फरवरी तथा आधी जुलाई-अगस्त में दें।(2)खाद मुख्य तने से 2-3 फुट की दूरी पर डालें।
(3)खादों का प्रयोग मिट्टी की जांच के आधार पर करें।