सिंचाई

बिजाई पलेवा देकर करें।
ग्रीष्मकालीन फसल में लगभग 5-6 दिन के अन्तर पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।
बरसात की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।

तैलीया पानी के साथ जिप्सम का प्रयोग
तैलीय पानी के एक मि.ली. तुल्यांक प्रति लीटर आर.एस.सी. को निरस्थीकरण करने के लिए जिप्सम 32 किलोग्राम (80% शुद्धता) प्रति सिंचाई, प्रति एकड़ तथा 8 टन गोबर की सड़ी हुई खाद प्रति एकड़ डाली जाए तो भिण्डी की फसल पर तैलीय पानी का प्रभाव कम होता है और अच्छी पैदावार ली जा सकती है।