बिजाई की विधि

 बिजाई की विधि 

पलेवा करके बिजाई करें। इससे बीज का जमाव अच्छा होता है।  
बिजाई में कतार से कतार का फासला 30-40 सैं.मी. और पौधों का फासला 3-5 सैं.मी. रखते हैं।
अगेती फसल के लिए कतार से कतार का फासला 20-25 सैं.मी. रखें।
खास तौर पर जब मटर नई जमीन में लगाया जाता है तब बीज का उपचार राइजोबियम के टीके से करें जो कि पौधों की नाइट्रोजन बनाने की शक्ति को बढ़ाता है।
टीके को 10% चीनी या गुड़ के घोल में मिला लें तथा इस घोल को एक एकड़ के बीज में अच्छी तरह मिलाएं व बीज को छाया में सुखाएं।