खरपतवार नियन्त्रण

खरपतवार नियन्त्रण

लहसुन की जड़ें कम गहराई तक जाती हैं। अतः 2-3 बार उथली गुड़ाई करके खरपतवार निकाल देते हैं।
निम्नलिखित खरपतवारनाशक दवाओं का प्रयोग भी कर सकते हैं:
फ्लुक्लोरालिन 400 ग्राम (बासालिन 45% 900 मि.ली.) प्रति एकड़ का घोल 250 लीटर पानी में बनाकर बिजाई से पहले छिड़काव करके मिट्टी में मिला दे।
या 
पेण्डीमैथालिन 400-500 ग्राम (स्टोम्प 30% 1.3-1.7 लीटर) प्रति एकड़ का 250 लीटर पानी में घोल बनाकर बिजाई के 8-10 दिन बाद जब पौधे सुव्यवस्थित हो जाते हैं और खरपतवार निकलने लगें, छिड़काव करें।
खरपतवारनाशक दवाओं के छिड़काव के 50-60 दिन बाद यदि कुछ खरपतवार पुनः निकल आएं तो एक निराई करना लाभप्रद होगा।