खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

खेत की तैयारी के समय 10 टन गोबर या कम्पोस्ट की खाद देने के अलावा लगभग 40 किलोग्राम नाइट्रोजन, 25 किलोग्राम फास्फोरस तथा पोटाश की कमी वाले क्षेत्र में 20 किलोग्राम पोटाश प्रति एकड़ देनी चाहिए।
खेत तैयार करते समय फास्फोरस तथा पोटाश की पूरी मात्रा व नाइट्रोजन की 1/3 मात्रा दें।
नाइट्रोजन खाद की बाकी बची हुई मात्रा क्रमशः पौधरोपण के चार सप्ताह बाद व दूसरी मात्रा पहली मात्रा के एक माह बाद बराबर-बराबर दें। नाइट्रोजन खाद देने के लिए भूमि में पर्याप्त नमी होना आवश्यक है। टमाटर में फटने की समस्या रोकने के लिए 0.3 प्रतिशत बोरेक्स का छिड़काव फल लगने के समय व इसके 15 दिनों के बाद करें तथा तीसरा छिड़काव जब फल पकने शुरू हों तब करें।